100% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹300 के पार गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल

Hindi News BusinessVinyas Innovative Technologies IPO listing 100 percent premium on 330 rupees money double in single day Business News India

100% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹300 के पार गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल

100% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, ₹300 के पार गया भाव, पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल

Vinyas Innovative Technologies IPO: विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज शुक्रवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर NSE पर 100% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज के शेयर अपने इश्यू प्राइस 165 रुपये के मुकाबले 100% चढ़कर 330 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। बता दें कि विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज आईपीओ बुधवार 27 सितंबर को सब्सक्रिप्सान के लिए खुला था और मंगलवार 3 अक्टूबर को बंद हुआ था। विन्यास इनोवेटिव आईपीओ का प्राइस बैंड ₹162 से ₹165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था। विन्यास आईपीओ का लॉट साइज 800 इक्विटी शेयर का था।

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
विन्यास आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस चौथे दिन 43.24 गुना है। चित्तौड़गढ़.com के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को खुदरा निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इनके हिस्से का सेट 21.27 गुना था। वहीं, गैर-संस्थागत खरीदारों का हिस्सा सेट 95.16 गुना था और क्यूआईबी की बुकिंग 42.74 गुना थी। चित्तौड़गढ़.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को ऑफर पर 22,03,200 शेयरों के मुकाबले 9,52,62,400 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। बता दें कि पहले दिन Vinyas IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 23% और दूसरे दिन ऑफर को 37% सब्सक्राइब किया गया था। Vinyas IPO की सदस्यता स्थिति तीसरे दिन 3.19 गुना थी।

यह भी पढ़ें- 5% तक बढ़ गया DA, नवरात्रि से पहले इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

कंपनी के बारे में
यह 2001 की कंपनी है। विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में ग्लोबल मूल उपकरण निर्माताओं और मूल डिजाइन निर्माताओं को डिजाइन, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी ग्राहकों को बिल्ड टू प्रिंट (बी2पी) और बिल्ड टू स्पेसिफिकेशन (बी2एस) सेवाएं प्रदान करती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Source link

Previous articleLPG पर ₹200 की बड़ी राहत लेकिन यहां अब भी ₹1000 के पार बिक रहा सिलेंडर, फटाफट करें चेक
Next articleहिंदुजा से मिला इस कंपनी को करोड़ों का ऑर्डर, 133% चढ़ गया शेयर, दो महीने पहले ही आया था IPO