शेयर खरीदो या बेचो, तुरंत सेटलमेंट, बदल जाएगा बाजार में ट्रेडिंग का तरीका!

Hindi News BusinessInstant settlement of indian stock market trades to come in by Oct 2024 detail is here Business News India

शेयर खरीदो या बेचो, तुरंत सेटलमेंट, बदल जाएगा बाजार में ट्रेडिंग का तरीका!

शेयर खरीदो या बेचो, तुरंत सेटलमेंट, बदल जाएगा बाजार में ट्रेडिंग का तरीका!

शेयर बाजार में निवेश करने वाले छोटे-बड़े निवेशकों को नए साल में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अक्टूबर 2024 तक शेयर बाजार में तत्काल सेटलमेंट लागू कर दिया जाएगा। इसके लागू होने के बाद बाजार में ट्रेडिंग के तुरंत बाद ही सेटलमेंट हो जाएगा। अभी ट्रेडों का सेटलमेंट “T+1” या ट्रेड शुरू होने के एक दिन बाद किया जाता है। चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जो इतने कम समय में ट्रेड सेटलमेंट करता है।

क्या है योजना: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सेबी के एक सोर्स के हवाले से लिखा है-भारत के बाजार नियामक को उम्मीद है कि स्टॉक मार्केट ट्रेडों का त्वरित सेटलमेंट अक्टूबर 2024 तक लागू हो जाएगा। सूत्र ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए तत्काल ट्रेड सेटलमेंट वैकल्पिक होगा, अनिवार्य नहीं। सेबी शुरुआत में ट्रेडिंग के एक घंटे के भीतर सेटलमेंट लागू करेगा, कुछ महीनों बाद तत्काल सेटलमेंट लागू किया जाएगा। 

निवेशकों पर कैसे पड़ेगा असर: अभी आप बाजार में किसी शेयर को खरीदते या बेचते हैं तो प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद इसके डीमैट अकाउंट में आने में देरी होती है। शेयरों की कैटेगरी के आधार पर सेटलमेंट साइकिल तय होता है। उदाहरण के लिए अगर आपने मंगलवार के ट्रेडिंग के दौरान किसी कंपनी का शेयर खरीदा या बेचा है तो उसका ट्रेडिंग वाले और उसके अगले कारोबारी दिन यानी T+1 में सेटलमेंट होता है। 

आसान भाषा में समझें तो जो शेयर आपने मंगलवार को खरीदा या बेचा है वो आपके डीमैट अकाउंट में बुधवार को ही क्रेडिट होंगे। कुछ शेयर T+2 कैटेगरी में आते हैं। इसका मतलब है कि मंगलवार को जिस शेयर की आपने खरीदारी या बिक्री की है वो ट्रेड के दिन से अगले दो कारोबारी दिन यानी गुरुवार को क्रेडिट होगा। अब शेयरों के क्रेडिट होने की इसी अवधि को कम करने की योजना पर काम हो रहा है। इसके लागू होने पर शेयरों की ट्रेडिंग आसान हो जाएगी। चंद मिनटों में आप शेयर खरीद या बेच सकेंगे।

Source link

Previous articleएक क्रेडिट कार्ड, कई लग्जरी बेनिफिट, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया नया तोहफा
Next articleअटका पड़ा है लाखों ITR, आयकर विभाग ने 12 लाख टैक्सपेयर्स को भेजा ये मैसेज