PM Kisan की 15वीं किस्त से पहले हुआ यह बदलाव, अगर आपने नहीं किया ऐसा तो नहीं मिलेगा पैसा

Hindi News Businesshow to correct name as per aadhaar in pm kisan

PM Kisan की 15वीं किस्त से पहले हुआ यह बदलाव, अगर आपने नहीं किया ऐसा तो नहीं मिलेगा पैसा

PM Kisan की 15वीं किस्त से पहले हुआ यह बदलाव, अगर आपने नहीं किया ऐसा तो नहीं मिलेगा पैसा

PM Kisan News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त अगस्त से नवंबर के बीच आती तय है। अगस्त का महीना बीत चुका है और सितंबर शुरू हो चुका है। यानी यह किस्त अक्टूबर में जारी हो सकती है। बता दें 14वीं किस्त 27 जुलाई को किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। पीएम मोदी ने 8.11 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को पीएम किसान की 14वीं किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर किए थे। आज की डेट में अप्रैल-जुलाई 2023 की किस्त 9.53 करेाड़ किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ किसान इस योजना में रजिस्टर्ड हैं। जाहिर है अभी करीब ढाई करोड़ किसानों को किस्त नहीं मिली। ऐसे किसानों को 15वीं किस्त भी नहीं मिलेगी, जिनका भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग और पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम पूरा नहीं हुआ है।

पीए किसान का पैसा लटकने की एक बड़ी वजह आधार कार्ड, पीएम किसान पोर्टल और बैंक अकाउंट में लाभार्थी के नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होना। ऐसे किसानों के लिए पीएम किसान पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की गई है। यहां लाभार्थी आधार के अनुसार अपने नाम का करेक्शन खुद कर सकते हैं। आइए जानें कैसे करें नाम सुधार..

स्टेप-1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप-2: यहां फार्मर कार्नर पर तीसरी पंक्ति में Name Correction as per Aadhaar वाले बाक्स पर टैप या क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंPM Kisan सम्मान निधि की 14वीं किस्त का नहीं आया पैसा तो इन नंबरों पर कॉल करें

स्टेप-3:  इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अगर नहीं मालूम है तो परेशान मत हों। नीली पट्टी पर क्लिक करें जहां लिखा है Know Your Registration Number

 

स्टेप-4: यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें या आधार नंबर। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और निर्धारित जगह पर ओटीपी डालें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपके सामने आपक पीएक किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।

स्टेप 5: इसके बाद फिर स्टेप-3 पर जाएं और रजिस्ट्रेशन नंबर कैप्चा कोड डालकर सर्च करें। अगर नाम मिसमैच है तो जैसा निर्देश मिले उसे पूरा करें और सबमिट कर दें।

Source link

Previous articleइस शेयर ने खूब देखी बर्बादी, ₹2700 से टूटकर ₹11 पर आ गया भाव, अब लगातार लग रहा अपर सर्किट
Next articlePetrol Diesel Price: कच्चा तेल 90 डॉलर के पार फिर भी पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत बरकरार