कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती बरकरार, रूस, सऊदी अरब ने किया ऐलान

Hindi News BusinessOil prices surge after Saudi Arabia and Russia extend production cuts impact on petrol diesel Business News India

कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती बरकरार, रूस, सऊदी अरब ने किया ऐलान

कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती बरकरार, रूस, सऊदी अरब ने किया ऐलान

प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक देशों सऊदी अरब और रूस ने कच्चे तेल के उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को इस साल के अंत तक जारी रखने पर मंगलवार को सहमति जताई जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में अचानक उछाल आ गया। बता दें कि यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देश रूस से तेल खरीद पर पाबंदी पहले ही लगा चुके हैं। हालांकि, रूस रियायती दरों पर भारत और चीन जैसे देशों को तेल आपूर्ति करता रहा है।

कितनी होगी कटौती: रूस और सऊदी अरब ने अपने तेल उत्पादन में 3 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करने की घोषणा की। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गईं जो पिछले कई महीनों का उच्च स्तर है। अक्टूबर, 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर से लेकर 85 डॉलर के बीच ही झूलता रहा है। 

हर दिन 3 लाख बैरल: रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने प्रतिदिन तीन लाख बैरल की कटौती करने का ऐलान करते हुए कहा, ”इससे ओपेक प्लस देशों की तरफ से उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों को मजबूती देने का इरादा है। इससे तेल बाजार में स्थिरता एवं संतुलन साधने में मदद मिलेगी।”

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक खाड़ी देश तेल उत्पादन में स्वैच्छिक कटौती को बढ़ाने जा रहा है। हालांकि, सऊदी सरकार बाजार पर नजर बनाए रखेगी और जरूरत के हिसाब से कदम उठाएगी। सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में कटौती का सिलसिला जुलाई में शुरू किया था। इस कटौती को साल के अंत तक बढ़ाने का फैसला पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक प्लस के अन्य सदस्यों के अनुकूल ही है। अमेरिका समेत प्रमुख तेल उपभोक्ता देश इस कटौती का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन की तरफ से सऊदी अरब के इस कदम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन वह पहले तेल कटौती का खुला विरोध कर चुका है। 

Source link

Previous articleLPG सिलेंडर अब 2014 वाले रेट पर, यकीन नहीं हो रहा तो पढ़ें यह खबर 
Next articleएक क्रेडिट कार्ड, कई लग्जरी बेनिफिट, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया नया तोहफा