7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान

Hindi News BusinessMarket cap of 7 companies decreased by Rs 1 lakh crore SBI suffered the most

7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान

7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,09,947.86 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 438.95 अंक या 0.66 फीसद की गिरावट हुई।

टॉप-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में वृद्धि हुई।

एसबीआई को 38,197.34 करोड़ रुपये का झटका: एसबीआई का मार्केट कैप 38,197.34 करोड़ रुपये घटकर 5,11,603.38 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,201.84 करोड़ रुपये घटकर 6,79,293.90 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का मूल्यांकन 16,846.18 करोड़ रुपये घटकर 5,66,886.01 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 14,366.34 करोड़ रुपये घटकर 4,32,932.18 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस को भी 11,806 करोड़ रुपये की चपत: सप्ताह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 11,806 करोड़ रुपये कम होकर 16,98,270.74 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 9,069.42 करोड़ रुपये घटकर 5,98,299.92 करोड़ रुपये था।

इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक की बल्ले-बल्ले:  हालांकि, इस सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 31,815.45 करोड़ रुपये बढ़कर 12,59,555.25 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन भी बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Source link

Previous articleSBI में अकाउंट है तो आपके जमा पैसे पर भी कटेगा चार्ज, डिपॉजिट के ये हैं नियम
Next articleकंगाल करने वाला यह IPO अब कर रहा मालामाल, ₹44 पर आ गया शेयर, 75% उछला भाव