कंगाल करने वाला यह IPO अब कर रहा मालामाल, ₹44 पर आ गया शेयर, 75% उछला भाव

Hindi News BusinessIRFC share surges continuously hits 75 percent return after mute listing IPO Business News India

कंगाल करने वाला यह IPO अब कर रहा मालामाल, ₹44 पर आ गया शेयर, 75% उछला भाव

कंगाल करने वाला यह IPO अब कर रहा मालामाल, ₹44 पर आ गया शेयर, 75% उछला भाव

IRFC share: भारतीय रेलवे फाइनेंस निगम लिमिटेड (IRFC) 2021 का पहला आईपीओ था। यह आईपीओ 26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया गया था। यह अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले म्यूट लिस्ट हुआ था और अब लिस्टिंग के दो साल बाद 2023 की शुरुआत से ही शेयरों में तेजी है। दरअसल, इस साल मार्च तक शेयर 22-25 रेंज में कारोबार करते रहे। इसके बाद के चार महीनों में स्टॉक 75 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। कंपनी के शेयर वर्तमान में 44.95 रुपये के भाव पर बिक रहे हैं।

30 प्रतिशत बढ़ा भाव
27 जुलाई के बाद से पिछले सात कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें गुरुवार को 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी शामिल है, जो स्टॉक लिस्ट होने के बाद सबसे बड़ी थी। गुरुवार को भी स्टॉक में कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉक डील हुईं, जिसमें 1 करोड़ से अधिक शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। बता दें कि भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) भारतीय रेलवे की समर्पित फाइनेंस कंपनी है। 2023-24 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड 11 अगस्त को बैठक करेगा।

यह भी पढ़ें- ₹404 से टूटकर ₹17 पर आ गया यह शेयर, एक शख्स से जुड़ा मामला और बर्बाद हुए निवेशक

डील का असर
बता दें कि हाल ही में IRFC ने पिछले सप्ताह रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण और विकास में सहयोग को मजबूत करने के लिए राइट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। आईआरएफसी ने कहा था कि रेलवे परियोजनाओं के फाइनेंस इकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ यह समझौता ज्ञापन भारतीय रेलवे के समग्र विकास और आधुनिकीकरण में भी योगदान देगा।

Source link

Previous article7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान
Next articleमहंगाई के मोर्चे पर चिंता के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करेगा आरबीआई: एक्सपर्ट्स