विदेशी निवेशक 5 महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद क्यों बेचने लगे शेयर

Hindi News BusinessWhy did foreign investors start selling shares after buying continuously for 5 months

विदेशी निवेशक 5 महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद क्यों बेचने लगे शेयर

विदेशी निवेशक 5 महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद क्यों बेचने लगे शेयर

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अगस्त के पहले सप्ताह में पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। पांच महीने तक लगातार खरीदारी करने बाद उन्होंने समीक्षाधीन सप्ताह में करीब 2000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  यस सिक्योरिटीज की मुख्य निवेश सलाहकार निताशा शंकर ने कहा कि मजबूत मूल्यांकन और मामूली मुनाफावसूली इस बिकवाली का मुख्य कारण रही।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”अमेरिका में 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल में चार फीसद से अधिक की वृद्धि उभरते बाजारों में पूंजी प्रवाह के लिए निकट अवधि में नकारात्मक होगी।”  उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी बांड का प्रतिफल ऊंचा बना रहा तो एफपीआई द्वारा बिक्री जारी रखने या कम से कम खरीदारी से परहेज करने की आशंका है।

7 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये घटा, एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने एक से पांच अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से 2,034 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  विदेशी संस्थागत निवेशकों के पांच महीने तक लगातार लिवाल रहने के बाद यह बदलाव देखा गया। इसके अलावा एफपीआई ने पिछले तीन महीनों (मई, जून और जुलाई) में औसतन 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया।

आंकड़ों के अनुसार उन्होंने जुलाई में 46,618 करोड़ रुपये, जून में 47,148 करोड़ रुपये और मई में 43,838 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। मार्च से पहले जनवरी और फरवरी में विदेशी निवेशकों ने 34,626 करोड़ रुपये निकाले थे। मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक एवं शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए प्लस करने को भी इस बिकवाली का मुख्य कारण बताया।

Source link

Previous articleGold Price Review: इस हफ्ते सोने से 8 गुना तेज गिरे चांदी के भाव, गोल्ड अभी भी 2400 रुपये सस्ता
Next articleSBI में अकाउंट है तो आपके जमा पैसे पर भी कटेगा चार्ज, डिपॉजिट के ये हैं नियम