हो जाइए तैयार… IPO की तैयारी में यह कंपनी, दांव लगाने का मिलेगा मौका

Hindi News BusinessIndia Shelter Finance files for 1800 crore IPO paper with Sebi detail here Business News India

हो जाइए तैयार… IPO की तैयारी में यह कंपनी, दांव लगाने का मिलेगा मौका

हो जाइए तैयार... IPO की तैयारी में यह कंपनी, दांव लगाने का मिलेगा मौका

बीते कुछ महीनों के पैटर्न को देखें तो ऐसा कहा जा सकता है कि एक बार फिर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मार्केट गुलजार हो रहा है। इस माहौल के बीच कंपनियां आईपीओ लॉन्च कर फंड जुटाने की योजना पर सक्रिय होकर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने भी आईपीओ के लिए आवेदन दिया है। इस आईपीओ के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास कागजात दाखिल किये गए हैं।

क्या है डिटेल: मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस में शेयर बेचने वालों में कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज चार, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स -3 लिमिटेड और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड –दो लिमिटेड शामिल हैं। शेयरों की ताजा पेशकश से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण देने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने आईपीओ के प्रबंधन के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और एंबिट को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस का टारगेट स्व-रोजगार ग्राहक हैं। इसका फोकस देश के टियर II और टियर III शहरों में निम्न और मध्यम आय समूहों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है।

Source link

Previous articleसुजलॉन एनर्जी के शेयर छह साल के उच्चतम स्तर पर, Buy, Sell या Hold का क्या यह सही समय है?
Next articleजून तिमाही में खूब खरीदे गए घर, अचानक क्यों बढ़ी दिलचस्पी, समझें