Sensex-Nifty Today: ऑल टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिर हुए लाल

Hindi News BusinessMarket opens with fall pressure on Sensex Nifty Titan Tata Motors shares jump Adani falls

Sensex-Nifty Today: ऑल टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिर हुए लाल

Sensex-Nifty Today: ऑल टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिर हुए लाल

Sensex-Nifty Today: 12: 03 बजे:  शेयर बाजार अब गिरावट के ट्रैक पर है। सेंसेक्स आज  65,898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। अब यह 436 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 65349 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 131 अंकों के नुकसान के साथ 19366 के स्तर पर है। निफ्टी ने आज रिकॉर्ड 19523 के ऊंचाई को छुआ है। कंज्यूमर ड्यूराबेल्स को छोड़ निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल हैं। सबसे अधिक गिरावट बैंक निफ्टी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में एक फीसद से अधिक है।

10: 45 बजे: आज फिर नया इतिहास रचने के बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव  देखने को मिल रहा है। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद सेंसेक्स आज  65,898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। इसके बाद 65491 तक आ गया। अब सेंसेक्स में 204 अंकों की गिरावट है और यह 65581 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 70 अंकों के नुकसान के साथ 19426 के स्तर पर है। निफ्टी ने आज रिकॉर्ड 19523 के ऊचाई को छुआ है।

बाजार में क्यों है अधिक उतार-चढ़ाव

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके असर में हांगकांग, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुझान बना रहा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘शेयर बाजारों में तेजी के दौर को कायम रखना मुश्किल होगा क्योंकि विकसित अर्थव्यवस्थाओं में बड़ी कमजोरी और बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने से वैश्विक बाजार का स्वरूप प्रतिकूल हो रहा है।’

10: 10 बजे: शेयर बाजार ने आज फिर इतिहास रच दिया है। गिरावट के साथ खुलने के बावजूद सेंसेक्स आज  65,898.98 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। फिलहाल यह 62 अंक ऊपर 65848 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 19508 के स्तर पर है। निफ्टी ने आज रिकॉर्ड 19523 के ऊचाई को छुआ है।

सेंसेक्स की कहानी:100 अंक से ऐतिहासिक स्तर तक पहुंचने का सफर, मोदी युग में भरी उड़ान

9:15 बजे: अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को हुई गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय टॉक मार्केट में शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। जुलाई के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों के नुकसान के साथ 65559 के स्तर पर खुला। वहीं,  निफ्टी 75 अंक नीचे 19497 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

बता दें सेंसेक्स गुरुवार 6 जुलाई को  65832.98 और निफ्टी ने 19512 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। आज अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर, एनडीटीवी और अडानी ट्रांसमिशन को छोड़ अंबुजा सीमेंट, एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी विल्मर, अडानी पोर्ट्स और अडानी टोटल गैस में गिरावट थी।

 सुजलॉन एनर्जी के शेयर छह साल के उच्चतम स्तर पर, Buy, Sell या Hold का क्या यह सही समय है?

बता दें यूएस मार्केट प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स गुरुवार को मजबूत नौकरियों के आंकड़ों के कारण गिर गया। डाऊ जोन्स 1.07 फीसद यानी 366 अंक लुढ़क कर 33922 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी में 0.79 फीसद और नैस्डैक में 0.82 फीसद की गिरावट रही। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 141 अंकों की गिरावट के साथ 65643 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 44 अंकों के नुकसान के साथ 19452 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में ही टाइटन में 2.80 फीसद की तेजी थी। टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, मारुति, रिलायंस, एलएंडटी और नेस्ले बढ़ने वाले शेयरों की लिस्ट में थे। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक जैसे स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

 

    

Source link

Previous articleYoYo क्रिकेट विश्व कप के मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगी, मेकमाईट्रीप दे रहा होमस्टे की सुविधा
Next articleTomato Price Today: टमाटर को चोरों की नजर से बचाकर रखें, खेत और दुकान से लाखों की चोरी, भाव पहुंचा ₹160 के पार