ट्रकों में ड्राइवर केबिन में लगेगा AC, सरकार ने दी मंजूरी, 9% चढ़ गए इस कंपनी के शेयर

Hindi News BusinessSubros shares surged 9 percent after approval of draft notifications mandating AC systems in truck cabin Business News India

ट्रकों में ड्राइवर केबिन में लगेगा AC, सरकार ने दी मंजूरी, 9% चढ़ गए इस कंपनी के शेयर

ट्रकों में ड्राइवर केबिन में लगेगा AC, सरकार ने दी मंजूरी, 9% चढ़ गए इस कंपनी के शेयर

स्मॉलकैप कंपनी सुब्रोस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 486.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुब्रोस के शेयरों में यह तेजी सरकार की तरफ से एक बड़ी मंजूरी मिलने के बाद आई है। दरअसल, सरकार ने ट्रकों के केबिन में एसी सिस्टम जरूरी करने से जुड़े ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशंस को अपनी मंजूरी दे दी है। सुब्रोस लिमिटेड, ऑटोमोटिव एयर-कंडीशनिंग बनाती है। 

जनवरी 2025 से रेगुलेशन लागू करने का प्लान 
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि उन्होंने N2 और N3 कैटेगरीज से जुड़े ट्रकों के केबिन्स में एयर-कंडीशनिंग सिस्टम्स जरूरी लगाने से जुड़े ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। सरकार इस रेगुलेशन को जनवरी 2025 से लागू करना चाहती है। सुब्रोस लिमिटेड एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें सूरी फैमिली की 36.79 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, जापान के डेन्सो कॉरपोरेशन की 20 पर्सेंट और जापान के सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की 11.96 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला को एक दिन में 495 करोड़ रुपये का फायदा

इस साल अब तक शेयरों में 53% की तेजी
सुब्रोस लिमिटेड (Subros Limited) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 53 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 307.60 रुपये पर थे। सुब्रोस लिमिटेड के शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई में 486.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 520.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 271.05 रुपये है।  

यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा, ड्रोन बनाने वाली कंपनी ने पहले ही दिन हर शेयर पर कराया 633 रुपये का फायदा

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Previous articleMcDonald’s के आइटम्स से अब टमाटर गायब, बढ़ती कीमतों के बीच लिया फैसला
Next articleटाटा का यह शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला को एक दिन में 495 करोड़ रुपये का फायदा