Flipkart ने 45 करोड़ लोगों को दी खुशखबरी, इस बैंक से मिलेगा पर्सनल लोन
वालमार्ट के स्वामित्व वाले ऑनलाइन खुदरा विक्रेता मंच फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन की सुविधा भी देने का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसके मंच पर ग्राहक तीन साल तक की अवधि के लिए पांच लाख तक का पर्सनल लोन एक्सिस बैंक से ले सकेंगे। फ्लिपकार्ट के मंच पर करीब 45 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं।
बयान के मुताबिक, ग्राहकों को इस साझेदारी के तहत 30 सेकेंड के अंदर ऋण की मंजूरी मिल जाएगी। यह घोषणा उन रिपोर्ट के बीच आई है जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अधिक जोखिम वाले कर्जों में उच्च वृद्धि पर चिंता जताई है।
फ्लिपकार्ट के अधिकारी ने कहा कि हमारा ई-कॉमर्स मंच पहले से ही बाई नाउ पे लेटर (बीएनपीएल), समान मासिक किस्त (ईएमआई) और क्रेडिट कार्ड जैसी वित्तीय सुविधाएं देता है। एक्सिस बैंक के अध्यक्ष एवं ‘डिजिटल कारोबार एवं बदलाव’ के प्रमुख समीर शेट्टी ने कहा कि बैंक इस साझेदारी के माध्यम से ग्राहकों के व्यापक वर्ग को ऋण सुविधा प्रदान करेगा।