रॉकेट बना टाटा की कंपनी का शेयर, JLR की शानदार बिक्री के बीच बना रिकॉर्ड

Hindi News BusinessTata group tata motors share hit record high mcap crosses 2 lakh crore rs jlr sales detail here Business News India

रॉकेट बना टाटा की कंपनी का शेयर, JLR की शानदार बिक्री के बीच बना रिकॉर्ड

रॉकेट बना टाटा की कंपनी का शेयर, JLR की शानदार बिक्री के बीच बना रिकॉर्ड

टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर लगभग 4% उछलकर 624.65 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। जून 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी द्वारा मजबूत जगुआर-लैंड रोवर यानी JLR की बिक्री की रिपोर्ट के बाद तेजी आई।

बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर की क्लोजिंग प्राइस 618.45 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.94% की तेजी रही। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि 26 दिसंबर, 2022 को टाटा मोटर्स का स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर 375.50 रुपये पर पहुंच गया है। इस वर्ष टाटा मोटर्स के स्टॉक में 42% की वृद्धि हुई है और तीन वर्षों में 462% की वृद्धि हुई है।

बिक्री की डिटेल: टाटा मोटर्स के वेंचर जगुआर-लैंड रोवर ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए 30% की वार्षिक वृद्धि के साथ 93,253 इकाइयों की जानकारी दी है। कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 29% बढ़कर 101,994 इकाई हो गई। एक साल पहले की तुलना में FY24 की पहली तिमाही में जगुआर-लैंड रोवर की बिक्री में वृद्धि चिप और अन्य आपूर्ति बाधाओं में निरंतर सुधार को दर्शाती है। 

टाटा मोटर्स ने कहा कि जून में समाप्त तिमाही के लिए खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 29% बढ़कर 101,994 इकाई हो गई। इस बीच, जून 2023 में टाटा समूह की कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1 प्रतिशत बढ़कर 80,383 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 79,606 इकाई थी। 

Source link

Previous article7 महीने में 100% चढ़े Paytm के शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब 1160 रुपये तक जाएंगे
Next articleनिवेशकों के लिए सेबी का एक्शन, 7 अगस्त को प्रॉपर्टी नीलाम करने की तैयारी