आज 5 कंपनियां ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, निवेशकों का फायदा ही फायदा

Hindi News BusinessToday 5 companies are trading ExDividend check list here

आज 5 कंपनियां ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, निवेशकों का फायदा ही फायदा

आज 5 कंपनियां ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, निवेशकों का फायदा ही फायदा

Dividend Stock: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। कई कंपनी इस हफ्ते शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। आज यानी बुधवार को 5 कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इसमें टाटा पॉवर भी एक है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है – 

1- टाटा पॉवर डिविडेंड

टाटा ग्रुप की कंपनी अपने योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट आज का तय है। 

2- यूनिपार्ट्स इंडिया 

कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 60 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 6 रुपये का फायदा होगा। 

महाराष्ट्र सरकार से इस कंपनी को मिला 27,000 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर, शेयरों की मची लूट

3- Seshasayee Paper & Boards 

यह कंपनी भी आज मार्केट में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही है। कंपनी हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने जा रही है। 

4- Marksans Pharma

फार्मा कंपनी के योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। बता दें, रिकॉर्ड आज का है। 

हर एक ट्रेन में लगेगा कवच सिस्टम, खबर आते ही इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट

5- Optiemus Infracom

एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियों की लिस्ट में आखिरी नाम Optiemus Infracom का है। कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 15 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिस वजह से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 

Source link

Previous articleसोना-चांदी के गिरे भाव, देखें 14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के 7 जून के रेट
Next articleआज इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट, ₹27,000 करोड़ का मिला सरकारी काम