आज इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट, ₹27,000 करोड़ का मिला सरकारी काम
Stock Market Today: टॉरेंट पॉवर (Torrent Power) के शेयरों में आज 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर हैं। टॉरेंट पॉवर के शेयरों की कीमतों में आई तेजी की बड़ी वजह महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए इन एमओयू (MOU) को माना जा रहा है। बता दें, कंपनी के शेयर 11.15 बजे के करीब 7.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 655.65 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
क्या है पूरा वर्क ऑर्डर (Torrent Power Work order)
शेयर बाजार को दी जानकारी में टॉरेंट पॉवर ने बताया है कि महाराष्ट्र सरकार के एक एमओयू साइन हुआ है। इसके अनुसार कंपनी हाइड्रो पॉवर का निर्माण करेगी। इसकी लागत 27,000 करोड़ रुपये है। कंपनी को उम्मीद 5 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इससे 13,500 नौकरियां लोगों को मिलेंगी।
यह भी पढ़ेंः हर एक ट्रेन में लगेगा कवच, शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक
शेयर बाजार में है कैसी हालात (Torrent Power share price)
टॉरेंट पॉवर आज बीएसई में 634.35 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। जिसके बाद कंपनी के शेयर 666 रुपये के इंट्रा-डे हाई (11.25 बजे) पर पहुंच गए। बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया है। वहीं, इस साल अबतक यह स्टॉक 31 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। बता दें, टॉरेंट पॉवर का 52 वीक लो 430.90 रुपये प्रति शेयर है।