TCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13.17 का इजाफा, अब सालाना मिलेंगे ₹29.16 करोड़

Hindi News BusinessSalary of former TCS CEO increased by 1317 percent now he will get 2916 crore rupees annually

TCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13.17 का इजाफा, अब सालाना मिलेंगे ₹29.16 करोड़

TCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13.17 का इजाफा, अब सालाना मिलेंगे ₹29.16 करोड़

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ राजेश गोपीनाथन का वेतन बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 13.17 प्रतिशत बढ़कर 29.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले। गोपीनाथन 31 मई तक कंपनी के सीईओ थे। उन्होंने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली। वित्त वर्ष 2021-22 में उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे। 

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, आज फिर लगा अपर सर्किट 

सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है। टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशखरन टीसीएस के सीईओ थे। मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) से पदोन्नत होने के बाद चंद्रशेखरन का वेतन 2016-17 के 6.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 12.5 करोड़ रुपये हो गया था।

गोपीनाथन के उत्तराधिकारी के. कृतिवासन को प्रति माह 10 लाख रुपये का मूल वेतन मिलेगा, जो 16 लाख रुपये तक जा सकता है। इसके अलावा उन्हें निदेशक मंडल द्वारा तय कमीशन और नि:शुल्क आवास सुविधा भी मिलेगी। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.60 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में लगभग 20 करोड़ रुपये था। 

Source link

Previous articleBSNL को मोदी सरकार का बूस्टर डोज, 89000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी!
Next articleएक्सिस बैंक का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर