7 रुपये से 3700 पर पहुंचे बुलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर, 53000% का आ गया उछाल

Hindi News BusinessBullet Motorcycle Company Eicher Motors Shares Soared 53000 percent Business News India

7 रुपये से 3700 पर पहुंचे बुलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर, 53000% का आ गया उछाल

7 रुपये से 3700 पर पहुंचे बुलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर, 53000% का आ गया उछाल

बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 53000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर 7 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3886 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2585.30 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर 26 जून 2002 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.99 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 3714.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। आयशर मोटर्स के शेयरों ने इस पीरियड में 53037 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 26 जून 2002 को आयशर मोटर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 5.31 करोड़ रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की इन 4 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट बढ़ी, अडानी पावर को सबसे अधिक फायदा

13000% से ज्यादा का उछाल, 15 साल में शेयरों ने मचाया धमाल
आयशर मोटर्स के शेयरों में पिछले 15 साल में 13407 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 जून 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 27.51 रुपये पर थे। आयशर मोटर्स के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 3714.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 15 साल पहले आयशर मोटर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.35 करोड़ रुपये से ज्यादा होती। पिछले 10 साल में आयशर मोटर्स के शेयरों में 945 पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- अडानी ने पाया खोया हुआ रुतबा, फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Previous article1.7 रुपये से 14 रुपये के पार पहुंचे सुजलॉन एनर्जी के शेयर, 3 दिन में 30% से ज्यादा की आई तेजी
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने ₹2000 के नोट को बदलने के खिलाफ याचिका पर रिपोर्ट मांगी