एक्सिस बैंक का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

Hindi News BusinessAxis Bank market cap crosses rs 3 lakh crore shares at 52 week high

एक्सिस बैंक का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

एक्सिस बैंक का मार्केट कैप ₹3 लाख करोड़ रुपये के पार, शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। बीएसई पर बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान एक्सिस बैंक के शेयर 1% बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 981.25 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 12.30 बजे, एक्सिस बैंक बीएसई पर 1.03% बढ़कर 978.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, दोपहर 2 बजे के आस-पास यह 974.50 रुपये पर था।

एक्सिस बैंक टारगेट प्राइस

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार स्टॉक का औसत टारगेट प्राइस 1,106 रुपये है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 13% की ऊपर की क्षमता को दर्शाता है। एक्सिस बैंक के लिए 37 विश्लेषकों ने खरीदने की सिफारिश की है। तकनीकी रूप से स्टॉक का दिन RSI (14) 74 पर है। 30 से नीचे के RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है और 70 से ऊपर को ओवरबॉट माना जाता है। एमएसीडी 14.7 पर है, जो इसके केंद्र और सिग्नल लाइन से ऊपर है, यह एक तेजी का संकेतक है। 

बैंक की वित्तीय सेहत

पिछले एक साल में एक्सिस बैंक के शेयर ने 46.43 फीसद का रिटर्न दिया है। इसने पिछले तीन वर्षों में 142% का मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है। मार्च तिमाही के लिए एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक इंडिया के उपभोक्ता व्यवसाय के अधिग्रहण के कारण 5,728.42 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। इस सौदे के कारण एक बार के हिट को छोड़कर बैंक ने चौथी तिमाही में 6,625 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो साल-दर-साल (YoY) 61% की वृद्धि है। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय YoY अधार पर 33%  बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई।  

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप 26.4 अरब डॉलर के साथ भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, दूसरा कौन?

टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज

एक्सिस बैंक के अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 16.78 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टॉप पर है, इसके बाद TCS (11.83 लाख करोड़ रुपये), HDFC बैंक (8.94 लाख करोड़ रुपये), ICICI बैंक (6.58 लाख करोड़ रुपये), HUL ( 6.32 लाख करोड़ रुपये), आईटीसी (5.50 लाख करोड़ रुपये) और इंफोसिस (5.30 लाख करोड़ रुपये)।

(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये हिन्दुस्तान के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source link

Previous articleTCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13.17 का इजाफा, अब सालाना मिलेंगे ₹29.16 करोड़
Next articleदालों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तुअर का MSP 400 रुपये बढ़ाया