BSNL को मोदी सरकार का बूस्टर डोज, 89000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी!

Hindi News BusinessModi government approved special package to BSNL of Rs 89000 crore reports

BSNL को मोदी सरकार का बूस्टर डोज, 89000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी!

BSNL को मोदी सरकार का बूस्टर डोज, 89000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी!

BSNL Revival Package By Modi Govt: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के लिए मोदी कैबिनेट ने 89,047 करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दी है। इसके अलावा सरकार ने बीएसएनएल का अथरॉइज्ड कैपिटल 1.50 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। मोदी कैबिनेट ने 4 स्पेक्ट्रम ब्रांड्स – 700 मेगाहर्टज़, 3300 मेगाहर्ट्ज़, 26 गीगा हर्ट्ज़ और 25,00 मेगा हर्टज़ भी अलॉट किया है। इसकी कीमत क्रमशः 46,338.60 करोड़ रुपये, 26,184.20 करोड़ रुपये, 6,564.93 करोड़ रुपये, और 9,428.20 करोड़ रुपये है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार इस पैसे का उपयोग बीएसएनएल की 4G और 5G सर्विसेज को बेहतर करने के लिए किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इसी टेलीकॉम पीएसयू कंपनी का रणनीतिक महत्व बहुत है। इसलिए इसकी सुविधाओं में सुधार होना जरूरी है।  

आज इस कंपनी के शेयरों की मची है लूट, कंपनी का मिला 27,000 करोड़ रुपये का काम 

इससे पहले भी हो चुका है रिवाइवल पैकेज का ऐलान 

यह पहली बार नहीं है जब केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएनएल के लिए रिवाइवल पैकेज का ऐलान किया गाय है। सरकार ने जुलाई 2022 में भी बीएसएनएल के लिए पैकेज का ऐलान किया था। तब सरकार ने कहा था कि पैकेज के पैसे का उपयोग कंपनी की बैलेंस शीट और आप्टिकल फाइबर नेटवर्क को बेहतर करने के लिए किया जाएगा। 

BSNL में हुआ था इस कंपनी का मर्जर

सरकार का फोकस बीएसएनएल पर है। मोदी सरकार ने हाल ही में भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) का मर्जर बीएसएनएल में कर दिया था। इस विलय की वजह से बीएसएनएल को 5.67 लाख किलो मीटर का अतिरिक्त ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क मिल गया है। वहीं, कंपनी की कनेक्टिविटी 1.85 लाख गांवों तक हो गई है। 

Source link

Previous articleशेयर बाजार में निवेशकों के खिले चेहरे, एक दिन में कमाए ₹2 लाख करोड़
Next articleTCS के पूर्व CEO की सैलरी में 13.17 का इजाफा, अब सालाना मिलेंगे ₹29.16 करोड़