1 महीने में 65% का रिटर्न, मुनाफे में आते ही कंपनी के शेयरों की बढ़ी डिमांड
फोर्स मोटर्स (Force Motors Share Price) के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज फिर 52वीक हाई पर हैं। बीएसई में फोर्स मोटर्स के शेयर 2130 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन देखते ही देखते ये 2226.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 12 बजे के करीब कंपनी के शेयर 4.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2202.35 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
महाराष्ट्र सरकार से कंपनी को मिला 27,000 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर, शेयर चढ़े
मई में कंपनी का शानदार प्रदर्शन (Force Motors May Sales)
फोर्स मोटर्स की तरफ से साझा की गई डीटेल्स के अनुसार मई में कंपनी की सेल्स में तेज उछाल देखने को मिला है। सालाना आधार पर कंपनी ने 30 प्रतिशत की छलांग लगाई है। कंपनी का एक्सपोर्ट मई में डबल हो गया है। साल दर साल के हिसाब से एक्सपोर्ट में 54.8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
मार्च तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन (Force Motors Q4 Result)
मार्च तिमाही में फोर्स मोटर्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 146.62 करोड़ रुपये थे। जबकि एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 42.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर क्वार्टर में भी कंपनी को 15.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही नतीजे बताते हैं कि कंपनी जनवरी से मार्च 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।
हर एक ट्रेन में लगेगा कवच सिस्टम! खबर आते ही शेयरों की मची लूट, अपर सर्किट पर स्टॉक
1 महीने में 65 प्रतिशत का रिटर्न (Force Motors Return)
तिमाही नतीजे जारी होने के बाद से ही कंपनी के शेयरों की डिमांड अधिक है। यह स्टॉक एक महीने में 65 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। 1 साल पहले जिस किसी निवेशक ने फोर्स मोटर्स पर भरोसा जताया होगा उन्हें अबतक 111 प्रतिशत का फायदा हो चुका होगा। यानी उनका पैसा एक साल में डबल हो गया है।