शेयर बाजार में निवेशकों के खिले चेहरे, एक दिन में कमाए ₹2 लाख करोड़

Hindi News BusinessInvestors blossomed in the stock market today earned rs 2 lakh crore in a day

शेयर बाजार में निवेशकों के खिले चेहरे, एक दिन में कमाए ₹2 लाख करोड़

शेयर बाजार में निवेशकों के खिले चेहरे, एक दिन में कमाए ₹2 लाख करोड़

Stock market: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। जिस वजह से निवेशकों तगड़ा मुनाफा कमाया है। बीएसई का सेंसेक्स 350.08 अंक उछलकर 63,142.96 अंक पर पहुंचा, एनएसई का निफ्टी भी 127.40 अंक चढ़कर 18,726.40 अंक पर बंद हुआ। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्विमासिक बैठक चल रही है। उम्मीद है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। 

निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का फायदा 

शेयर बाजार में तेजी की वजह से आज यानी बुधवार को निवेशकों को एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बता दें, सेंसेक्स आज सुबह 125 अंकों की तेजी के साथ 62.917.39 पर ओपन हुआ था। सेंसेक्सा का इंट्रा-डे हाई 63,196.43 और इंट्रा-डे लो 62.841.95 है।

यह भी पढ़ेंः सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा है अपर सर्किट  

बीएसई की दिग्गज कंपनियों से अधिक मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी रही। इससे मिडकैप 1.09 प्रतिशत की उड़ान भरकर 27,751.75 अंक और समॉलकैप 1.15 प्रतिशत की तेजी लेकर 31,533.68 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3698 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2295 में लिवाली जबकि 1267 में बिकवाली हुई वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों में तजी जबकि शेष सात में गिरावट रही। 

महंगाई कंट्रोल में 

केंद्रीय बैंक हमेशा महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। आम-आमदी के नजरिए से अच्छी बात यह है कि रिटेल इन्फ्लेशन 18 महीने के न्यूनतम लेवल पर है। अप्रैल में यह घटकर 4.7 प्रतिशत था। वहीं, थोक महंगाई दर में भी लगातार गिरावट देखने को मिली है। 

Source link

Previous article1 महीने में 65% का रिटर्न, मुनाफे में आते ही कंपनी के शेयरों की बढ़ी डिमांड
Next articleBSNL को मोदी सरकार का बूस्टर डोज, 89000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी!