रॉकेट बने रेल कंपनी के शेयर, 900% से ज्यादा की आई तेजी, शेयर खरीदने की मची होड़
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। रेल विकास निगम के शेयर बुधवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 132.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 119.95 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक रेल विकास निगम के शेयरों में 85 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 144.50 रुपये है। वहीं, रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है।
3 साल में शेयरों में 903% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 132.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 903 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने मार्च 2020 में रेल विकास निगम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.32 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 1.7 रुपये से 14 रुपये के पार सुजलॉन के शेयर, 3 दिन में 30% की तेजी
एक साल में RVNL के शेयरों में 295% का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 295 पर्सेंट का उछाल आया है। सरकारी रेल कंपनी के शयेर 7 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.30 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 132.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में करीब 84 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 26,481 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- कंगाल करने के बाद फिर से मालामाल कर रहे हैं ये 2 शेयर, भाव ₹10 से कम
200 वंदे भारत ट्रेन के लगाई सबसे कम बोली
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस की कंपनी ट्रांसमैशहोल्डिंग (TMH) के ज्वाइंट वेंचर ने 200 वंदे भारत ट्रेन बनाने और उनके मेंटीनेंस के लिए सबसे कम बोली लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंसोर्शियम ने करीब 58000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।