Tata और Bata में पैसा लगाने के बाद LIC ने इस कंपनी पर दिखाया विश्वास, खरीदे लाखों शेयर

Hindi News BusinessLIC Investment in Tech Mahindra raises stake in june 2023

Tata और Bata में पैसा लगाने के बाद LIC ने इस कंपनी पर दिखाया विश्वास, खरीदे लाखों शेयर

Tata और Bata में पैसा लगाने के बाद LIC ने इस कंपनी पर दिखाया विश्वास, खरीदे लाखों शेयर

LIC Investment in Tech Mahindra: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों की खरीद की गई है। एलआईसी की अब टेक महिंद्रा में हिस्सेदारी बढ़कर 8.88 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले यह 8.07 प्रतिशत थी। यानी सरकारी बीमा कंपनी ने इस बार 0.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा है। बता दें, एलआईसी ने एक शेयर के लिए 1050.77 रुपये का भुगतान किया है। 

बुधवार को 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 1095.90 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एलआईसी के शेयर का भाव 0.59 प्रतिशत की तेजी के बाद 601.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर इस कंपनी के शेयर, लगातार 6 दिन से लग रहा है अपर सर्किट 

मई में टाटा और बाटा पर दिखाया था विश्वास 

मई में एलआईसी ने टाटा पावर और बाटा इंडिया में पैसा लगाया था। इस निवेश के बाद एलआईसी की टाटा पावर में 7.935 प्रतिशत को होल्डिंग हो गई है। कंपनी के पास मौजूदा समय में टाटा पावर के 25, 35, 37, 551 शेयर हैं। अप्रैल 2019 तक टाटा पावर में एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 5.917 प्रतिशत ही थी। 

मई के इन्वेस्टमेंट के बाद से LIC की कुल हिस्सेदारी बाटा इंडिया में बढ़कर 6.532 प्रतिशत हो गई है। 31 मार्च 2023 तक यह 5.01 प्रतिशत ही थी। 

Source link

Previous articleसेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट
Next articleसरकार ने किया BSNL के लिए बड़े पैकेज का ऐलान, 14% तक चढ़ गए इन कंपनियों के शेयर