8300% रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी बनी गगनयान मिशन का हिस्सा, मिला ये काम

Hindi News BusinessTata group company tata elxsi became part of Gaganyaan mission check details here

8300% रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी बनी गगनयान मिशन का हिस्सा, मिला ये काम

8300% रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी बनी गगनयान मिशन का हिस्सा, मिला ये काम

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने शेयर बाजार में निवेशकों को 8300 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। अब कंपनी के निवेशकों के लिए एक और अच्छी खबर है। टाटा एलेक्सी इसरो के गगनयान मिशन का हिस्सा बन गई है। दुनिया की लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी टाटा एलेक्सी ने इस स्पेस मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल रिकवरी मॉडल्स (CMRM) को डिजाइन और डेवलप किया है। 

क्या है गगनयान मिशन? (Gaganyaan Mission)

गगनयान मिशन के तहत इसरो लोगों को स्पेस में भेजेगा। इस मिशन के तहत इशरो यात्रियों को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर तक सफर कराएगा। इस पूरे मिशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यात्रियों की सकुशल वापसी है। 

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर इस कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा है अपर सर्किट 

शेयर बाजार में टाटा एलेक्सी का प्रदर्शन कैसा रहा है? 

7 जून 2013 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 92.05 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8300 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। बुधवार को कंपनी के शेयर का भाव 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 7696.50 रुपये था। पिछले एक महीने के दौरान के कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

Source link

Previous articleभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की नामी बिजनेसमैन संजीव जुनेजा से मुलाकात
Next article82 रुपये के IPO पर 100 रुपये का फायदा, 122% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग