सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

Hindi News BusinessBrightcom Group hitting upper circuit last 6th days sebi issued notice

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट

ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को अपनी तरफ से दिए गए आश्वासन में कहा था कि फाइनेंशियल कंडीशन्स को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 21.57 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 

सेबी ने थमाया है नोटिस 

कंपनी की तरफ से सोमवार को अपनी सफाई दी गई है। ब्राइटकॉम ग्रुप की जांच में अकाउंटिंग, रिपोर्टिंग, कॉपरेट गवर्नेंस साथ ही अन्य एरिया में भी कई सवाल खड़े किए हुए थे। इसी पर कंपनी ने अपनी तरफ से बयान जारी किया है। बता दें, सेबी की तरफ कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 

महाराष्ट्र सरकार ने इस कंपनी को 27,000 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर, कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत चढ़े 

6 दिन से अपर सर्किट पर शेयर 

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 दिन से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव एक महीने में ही 82.20 प्रतिशत तक चढ़ गया है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद भी कंपनी के शेयरों पर एक साल पहले भरोसा जताने वाले निवेशक 60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 57.70 रुपये है। 

Source link

Previous articleहर शेयर पर 128 रुपये का मुनाफा! IPO दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब, निवेश का आखिर दिन कल
Next articleTata और Bata में पैसा लगाने के बाद LIC ने इस कंपनी पर दिखाया विश्वास, खरीदे लाखों शेयर