हर शेयर पर 128 रुपये का मुनाफा! IPO दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब, निवेश का आखिर दिन कल

Hindi News BusinessIKIO Lighting IPO subscribed 683 times on 2nd day gmp 128 rupees

हर शेयर पर 128 रुपये का मुनाफा! IPO दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब, निवेश का आखिर दिन कल

हर शेयर पर 128 रुपये का मुनाफा! IPO दूसरे दिन 6 गुना सब्सक्राइब, निवेश का आखिर दिन कल

आइकियो लाइटिंग (IKIO Lighting IPO) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन बुधवार को 6.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश पर 10,40,31,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका कल यानी 8 जून है। बता दें, IKIO Lighting IPO 6 जून को ओपन हुआ था। 

क्या है जीएमपी (IKIO Lighting IPO GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज 122 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। अगर यही ट्रेंड आगे भी रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 413 रुपये पर हो सकती है। IKIO Lighting IPO का प्राइस बैंड 270 रुपये से 285 रुपये प्रति शेयर है। 

सेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा है अपर सर्किट 

किस कैटगरी में कितना सब्सक्रिप्शन 

आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटगरी में 15.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं रिटेल इंडिविजुल्स इंवेस्टर्स कैटगरी  में 5.92 गुना और QIB की कैटगरी में 1.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Source link

Previous article82 रुपये के IPO पर 100 रुपये का फायदा, 122% प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग
Next articleसेबी के नोटिस के बाद भी सातवें आसमान पर कंपनी के शेयर, 6 दिन से लग रहा अपर सर्किट