Q4 रिजल्ट देखते ही इस शेयर पर टूट पड़े हैं निवेशक, एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो
Marico Share Price NSE: मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में मारिको (Marico) के स्टॉक डिमांड में हैं। जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर बीएसई में 9 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। सोमवार को 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयर 7.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 530.85 रुपये के लेवल पर पहुंच कर ट्रेड करे रहे थे। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।
तिमाही नतीजे रहे शानदार (Marico Q4 Results 2023)
5 मई मारिको ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में उनका प्रॉफिट (टैक्स देने के बाद) 305 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल के हिसाब से देखें तो इसमें 18.67 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 333 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही के हिसाब से देखें तो इसमें 8.41 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
एक्सपर्ट्स बुलिश (Marico target price)
तिमाही नतीजों को देखने के बाद एक्सपर्ट भी इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवास फाइनेंशियल सर्विसेज ने मार्च तिमाही के रिजल्ट के देखने के बाद मारिको का टारगेट प्राइस 590 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस शेरेखान ने 645 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इन दोनों ब्रोकेरज फर्म ने मारिको के शेयर को ‘बाय’ टैग दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों से भरा है। इनवेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें)