400% डिविडेंड के ऐलान से फिर चमका यह शेयर, 3 साल से दे रहा तगड़ा रिटर्न

हिंदी न्यूज़ बिजनेस400% डिविडेंड के ऐलान से फिर चमका यह शेयर, 3 साल से दे रहा तगड़ा रिटर्न

400% डिविडेंड के ऐलान से फिर चमका यह शेयर, 3 साल से दे रहा तगड़ा रिटर्न

400% डिविडेंड के ऐलान से फिर चमका यह शेयर, 3 साल से दे रहा तगड़ा रिटर्न

शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी APAR Industries ने अपने निवेशकों को 400 प्रतिशत के रिटर्न का ऐलान किया है। इस ऐलान के बीच सोमवार को कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल आया और भाव 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 3296 रुपये पर पहुंच गया। अंत में शेयर की कीमत 3052.40 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 3.79% की तेजी को दिखाता है। 

डिविडेंड की डिटेल: APAR Industries ने शेयर बाजार को बताया कि निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 40 रुपये या 400% प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का प्रस्ताव दिया है। इसका भुगतान कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है।

कैसे थे तिमाही नतीजे: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी यानी मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आपूर्ति 193.8% बढ़ा है। FY23 के दौरान कंपनी की नेट इनकम FY22 में दर्ज ₹9349.06 करोड़ से 53.92% बढ़कर ₹14389.62 करोड़ तक पहुंच गई। वहीं, FY23 में नेट प्रॉफिट ₹637.72 करोड़ था, जो FY22 में ₹256.73 करोड़ से 148.40% ज्यादा था। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ईपीएस ₹166.64 था, जो वित्त वर्ष 22 में ₹67.09 से 148.38% अधिक था। मार्च तिमाही के दौरान इस कंपनी के कंडक्टर बिजनेस सेगमेंट के राजस्व में 41% की वृद्धि देखी गई। तिमाही के लिए EBITDA करीब ₹282 करोड़ पर आया।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर: पिछले 1 वर्ष में शेयर ने 370% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, दो और तीन साल में रिटर्न क्रमश: 518%  और 937% रहा है। YTD आधार पर 2023 में अब तक 67% से अधिक की तेजी आई है। छह महीने की अवधि में शेयर ने 115% रिटर्न दिया है। बता दें कि APAR Industries दुनिया में एल्यूमीनियम और मिश्र धातु कंडक्टर का सबसे बड़ा उत्पादक है। 1958 में इसकी स्थापना हुई थी।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article2 रुपये वाला यह शेयर अब 500 के पार, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 31 लाख शेयर
Next articleएक दिन में ₹232 चढ़ गया यह शेयर, डिविडेंड ऐलान के बाद खरीदने की लगी होड़