एक दिन में ₹232 चढ़ गया यह शेयर, डिविडेंड ऐलान के बाद खरीदने की लगी होड़

हिंदी न्यूज़ बिजनेसएक दिन में ₹232 चढ़ गया यह शेयर, डिविडेंड ऐलान के बाद खरीदने की लगी होड़

एक दिन में ₹232 चढ़ गया यह शेयर, डिविडेंड ऐलान के बाद खरीदने की लगी होड़

एक दिन में ₹232 चढ़ गया यह शेयर, डिविडेंड ऐलान के बाद खरीदने की लगी होड़

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में लिस्टेड Dr. agarwal आई हॉस्पिटल के शेयर में गजब की तेजी रही। सोमवार को यह शेयर 232.35 रुपये या 20 प्रतिशत तक चढ़ गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1394.25 रुपये थी। वहीं, मार्केट कैप की बात करें तो 655.30 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड देगी कंपनी: Dr. agarwal आई हॉस्पिटल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 30 प्रतिशत या 3 रुपये के फाइनल डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में अनुमोदन के अधीन है। कंपनी की आगामी बैठक में सदस्यों द्वारा इसकी घोषणा के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।

कैसे थे नतीजे: मार्च तिमाही में Dr. agarwal आई हॉस्पिटल को 69.82 करोड़ रुपये का इनकम हुआ था। तिमाही आधार पर बात करें तो 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त अवधि के दौरान यह 63.73 करोड़ रुपये था। वहीं, 13.68 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त अवधि में यह 5.06 करोड़ रुपये था।

वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी ने 69.82 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इस अवधि के दौरान यह 55.92 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस अवधि के लिए 13.68 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया है, जबकि 31 मार्च, 2022 को समाप्त अवधि के लिए 6.87 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article400% डिविडेंड के ऐलान से फिर चमका यह शेयर, 3 साल से दे रहा तगड़ा रिटर्न
Next articleगो फर्स्ट संकट के बीच SpiceJet को नोटिस, दिवाला प्रक्रिया से जुड़ा है मामला