RBI की बड़ी कार्रवाई, HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

हिंदी न्यूज़ बिजनेसRBI की बड़ी कार्रवाई, HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

RBI की बड़ी कार्रवाई, HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

RBI की बड़ी कार्रवाई, HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने नियमों का पालन नहीं करने को लेकर HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि नियामकीय अनुपालन में कमियों के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। 

केंद्रीय बैंक ने 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निगरानी जांच को लेकर वैधानिक निरीक्षण किया था। इस जांच के संदर्भ में नियमों का अनुपालन नहीं करने की बात सामने आई। बैंक ने आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी चार ‘क्रेडिट’ सूचना कंपनियों को शून्य बकाया वाले कई समाप्त हो चुके क्रेडिट कार्डों के संबंध में गलत जानकारी दी।

स्वर्ण भंडार का हाल: रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार इस साल मार्च के अंत में सालाना आधार पर 34.22 टन बढ़कर 794.64 टन रहा है। बीते वर्ष मार्च अंत तक रिजर्व बैंक के पास 760.42 टन का स्वर्ण भंडार था। इसमें 11.08 टन का स्वर्ण जमा शामिल है। केंद्रीय बैंक ने रिपोर्ट में कहा-रिजर्व बैंक के पास इस साल मार्च अंत तक 794.64 टन स्वर्ण भंडार (56.32 टन स्वर्ण जमा समेत) था।

रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 437.22 टन सोना विदेशों में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) में सुरक्षित रखा गया है। जबकि 301.10 टन सोना देश में रखा गया है।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article1 लाख रुपये के करीब पहुंचा यह मल्टीबैगर शेयर, एक साल में 29000 रुपये चढ़ा
Next articleडिविडेंड और बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, दिग्गज निवेशकों का है दांव