2 रुपये वाला यह शेयर अब 500 के पार, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 31 लाख शेयर
अलग-अलग तरह के पैकेजिंग प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एजीआई ग्रीनपैक के शेयरों ने पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) के शेयरों ने इस पीरियड में 26000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन ने कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी ग्लास कंटेनर्स, स्पेशियलिटी ग्लास, पॉलीएथलीन टेरेफ्थैलेट (PET) बॉटल्स एंड प्रॉडक्ट्स और सिक्योरिटी कैप्स बनाती है।
1 लाख रुपये के बना दिए 2.66 करोड़ रुपये
एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) के शेयर 13 जून 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 535.55 रुपये पर बंद हुए हैं। एजीआई ग्रीनपैक के शेयरों ने इस पीरियड में 26545 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने जून 2003 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर अब तक न बेचे होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 2.66 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- एक फैसले से अडानी की इन 2 कंपनियों को झटका, लगा 5% का लोअर सर्किट
10 साल में शेयरों में 1550% का उछाल
एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) के शेयरों ने पिछले 10 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 मई 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.45 रुपये के स्तर पर थे। एजीआई ग्रीनपैक के साथ 8 मई 2023 को बीएसई में 535.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1550 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 10 साल पहले एजीआई ग्रीनपैक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 16.50 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- 10 रुपये से 650 रुपये के पार पहुंचे शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी
आशीष धवन के पास हैं 3100000 शेयर
वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के पास एजीआई ग्रीनपैक (AGI Greenpac) के 31,00,000 शेयर या 4.79 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, सुनील सिंघानिया के Abakkus इमर्जिंग ऑर्प्च्यूनिटीज फंड-1 के पास कंपनी के 12,06,364 शेयर या 1.86 पर्सेंट हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।