हर शेयर पर ₹7 का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, तिमाही नतीजों से है गदगद

हिंदी न्यूज़ बिजनेसहर शेयर पर ₹7 का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, तिमाही नतीजों से है गदगद

हर शेयर पर ₹7 का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, तिमाही नतीजों से है गदगद

हर शेयर पर ₹7 का मुनाफा बांटेगी यह कंपनी, तिमाही नतीजों से है गदगद

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन का प्रॉफिट करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 140 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 115 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। 

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 4,169 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,896 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 535 करोड़ रुपये से घटकर 435 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय भी 14,866 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,401 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर का हाल: कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन के शेयर की बात करें तो 537.45 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 539 रुपये तक पहुंच गया। मार्केट कैप 8700 करोड़ रुपये है।

7 रुपये डिविडेंड: कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर सात रुपये (यानी 350 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleडिविडेंड और बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, दिग्गज निवेशकों का है दांव
Next articleबैंकों में जमा है ‘गुमनाम’ ₹35000 करोड़ की रकम, अब सरकार ने लिया यह फैसला