साल भर में 2200% का आया उछाल, इस पेनी स्टॉक ने कर दिया मालामाल

हिंदी न्यूज़ बिजनेससाल भर में 2200% का आया उछाल, इस पेनी स्टॉक ने कर दिया मालामाल

साल भर में 2200% का आया उछाल, इस पेनी स्टॉक ने कर दिया मालामाल

साल भर में 2200% का आया उछाल, इस पेनी स्टॉक ने कर दिया मालामाल

एक सस्ते शेयर (पेनी स्टॉक) ने पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह पेनी स्टॉक श्री गंग इंडस्ट्रीज एंड एलाइड प्रॉडक्ट्स का है। कंपनी एडिबल ऑयल बिजनेस से जुड़ी है। श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 2200 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 3 रुपये से बढ़कर 65 रुपये के पार पहुंच गए हैं। श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 242.55 रुपये है। 

एक साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 24 लाख से ज्यादा
श्री गंग इंडस्ट्रीज (Shri Gang Industries) के शेयर 17 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.71 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 मार्च 2023 को बीएसई में 65.88 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 2267 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 मार्च 2022 को श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 24.30 लाख रुपये होता। 

यह भी पढ़ें- 74 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, ग्रे मार्केट से भी गुड न्यूज

कंपनी के शेयरों में आया 8800% तक उछाल
श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 242.55 रुपये है। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2022 को इस लेवल पर थे। श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयर 17 मार्च 2022 को 2.71 रुपये के लेवल पर थे। इस हिसाब से 17 मार्च से 2 सितंबर 2022 के बीच कंपनी के शेयरों ने 8850 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। श्री गंग इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.59 रुपये है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40.62 करोड़ रुपये था और कंपनी को 1.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

यह भी पढ़ें- मर्जर की खबर ने इन कंपनियों के शेयरों को लगे पंख, 100% की बढ़त पर शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleमजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाया शेयर बाजार, अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज समेत कई स्टॉक टूटे
Next article1 अच्छी खबर और अडानी पावर के शेयरों की खरीदने की मची होड़, 7वें दिन भी लगा अपर सर्किट