अडानी ग्रुप के स्टॉक्स को छोड़कर भागा हिंडनबर्ग का भूत, इन शेयरों में आज भी लगे अपर सर्किट
अडानी ग्रुप के ऊपर से हिंडनबर्ग की काली छाया अब हटने लगी है। उसका भूत अब अडानी समूह को छोड़कर भाग रहा है। क्योंकि, अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जितने के लिए विदेशों में रोड शो कर रहा है तो ग्रुप ने 7,374 करोड़ रुपये (90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक) का कर्ज चुकाया है। इतना ही नहीं इस महीने के अंत तक ऐसे सभी शेष लोन का भुगतान करने की घोषणा भी की है। इन उपायों के चलते अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी है। आजअडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर अपर सर्किट पर हैं।
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सुबह के सत्र में यह 0.15 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 2036.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि, अडानी पावर 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 195.90 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन में भी 5 फीसद का अपर सर्किट है और अब यह 650.20 रुपये पर है।
गौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर
अडानी विल्मर भी 5 फीसद की अपर सर्किट के साथ 484.45 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, अडानी पोर्ट्स 0.24 फीसद की तेजी के साथ 713.75 रुपये पर था। अडानी टोटल गैस भी अब 5 फीसद की छलांग लगाकर 904.40 रुपये पर पहुंच गया है। इतनी उछाल के साथ अब अडानी ट्रांसमिशन 861.40 रुपये पर पहुंच गया है। शुरुआती दबाव से मुक्त होकर एसीसी और अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर आ गए हैं। एनडीटीवी में बढ़त तेज हो गई है।
पिछले एक हफ्ते से अडानी के शेयरों में रैली
पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से अडानी ग्रुप के शेयरों में रैली दिख रही है। एक हफ्ते में अडानी एंटरप्राइजेज ने 30 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। अडानी ट्रांसमिशन 27.61 फीसद, अडानी ग्रीन 27.60 फीसद, अडानी विल्मर 27.59 फीसद और अडानी गैस 27 फीसद की छलांग लगा चुका है। इस अवधि में अडानी पावर 27.54 फीसद उछला है। अडानी पोर्ट्स ने 18.42 फीसद की उछाल दर्ज की है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)