डील कैंसिल होते ही खुश हुए निवेशक, अपर सर्किट पर शेयर; 20% की तेजी
कई बार कंपनियों के द्वारा डील कैंसिल करने पर भी निवेशक काफी खुश हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर फार्मा कंपनी सिक्वेंट साइंटिफिक को ही देख लें। जैसे ही शेयर बाजार को खबर लगी कि कंपनी Tineta Pharma का अधिग्रहण नहीं करेगी। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आज कंपनी के शेयरों 18 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। दोपहर 2 बजे Sequent Scientific के शेयर बीएसई में 18.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.79 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बाजार होने से पहले कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर का भाव 74.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
7 नवंबर 2022 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग Tineta Pharma के अधिग्रहण का फैसला हुआ था। लेकिन अब कंपनी अपने इस फैसले से पीछे हट रही है। एक ही दिन बाद यानी 8 मार्च 2023 को Sequent Scientific ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी अधिग्रहण का फैसला वापस ले रही है।
शेयर बाजार कंपनी की स्थिति कैसी है?
एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी में दांव लगाकार होल्ड किया होगा उसे अबतक 40 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो गया होगा। बीते 6 महीने में Sequent Scientific के शेयरों में 36.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, आज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी कंपनी पिछले एक महीने में पोजीशनल निवेशकों को 3 प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 156 रुपये है।
कंपनी देश के सबसे बड़ी और विश्व की 20 सबसे बड़ी एनिमल हेल्छ कंपनी में से एक है। ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म ‘The Carlyle Group’ के प्रमोटर्स है। यूरोप, भारत, तुर्की और ब्राजील में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।