इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, खबर आते ही स्टॉक में लगा अपर सर्किट
शेयर बाजार को जैसे ही खबर मिली कि अरुण ज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड (Arun Jyoti Bio Ventures Limited) 2 बेवरेज प्लांट 2-2 अलग राज्यों में लगाने जा रही है उसके बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली। देखते ही देखते बुधवार को इस कंपनी के शेयरो में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। बता दें, कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद 136.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
अरुण ज्योति बायो वेंचर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कंपनी 2 बेवरेज प्लांट लगाएगी। कंपनी की तरफ इसकी जानकारी कल यानी 8 मार्च 2023 को दी गई है।
निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 3.87 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। शेयर का भाव पिछले 6 महीने के दौरान 247.33 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि एक साल पहले कंपनी पर भरोसा जताने वालों को अबतक होल्ड करने पर 372 प्रतिशत का रिटर्न मिल गया है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 28.27 करोड़ रुपये का है। कंपनी का 52 वीक हाई 148 रुपये और 52 वीक लो 19.60 रुपये का है। बता दें, साल दर साल के हिसाब से दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट इनकम 231.31 प्रतिशत बढ़ गया है।