मार्केट में Campa की री-एंट्री, मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

हिंदी न्यूज़ बिजनेसमार्केट में Campa की री-एंट्री, मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

मार्केट में Campa की री-एंट्री, मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

मार्केट में Campa की री-एंट्री, मुकेश अंबानी की कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने प्रतिष्ठित बेवरेज ब्रांड कैंपा (Campa) के 3 नए फ्लेवर लॉन्च करने की घोषणा की है। कैंपा के पोर्टफोलियो में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज शामिल होंगे। इस लॉन्चिंग के बाद मार्केट में पेप्सी ( Pepsi) और कोका-कोला ( Coa Cola) को सबसे बड़ी चुनौती मिलने वाली है।

आपको बता दें कि पिछले साल रिलायंस रिटेल की कंपनी- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने कैंपा का अधिग्रहण किया था। 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ₹1,99,704 करोड़ ($26.3 बिलियन) का कारोबार और नेट प्रॉफिट ₹7055 करोड़ ($931 मिलियन) था।

बहरहाल, इस फ्लेवर की लॉन्चिंग के साथ रिलायंस कंज्यूमर ने एफएमसीजी में अपना दबदबा बढ़ाया है। बता दें कि सोस्यो हजूरी, लोटस चॉकलेट्स का भी अधिग्रहण किया है। इसके जरिए कंपनी एफएमसीजी में मौजूदगी दर्ज करा रही है।

क्या है इतिहास: कैंपा कोला 1970 के दशक में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप द्वारा बनाया गया एक ड्रिंक है। प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने 1949 में कोकाकोला को भारत में पेश किया और 1977 तक वह कोकाकोला का एकमात्र निर्माता और वितरक था। कोक के 1977 में देश छोड़ने के बाद किसी विदेशी प्रतिस्पर्धा के अभाव में कैंपा ब्रांड का अगले 15 साल तक भारतीय बाजार पर दबदबा रहा। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article11 दिन में 75% की ताबड़तोड़ तेजी, इलेक्ट्रिक बसों का मिला है बड़ा ऑर्डर, हाइड्रोजन बस भी लाई है कंपनी
Next articleट्रेडिंग के दौरान 8% चढ़ा यह शेयर, 5 साल के उच्चतम स्तर पर भाव