रिकवरी पर ब्रेक, फिर बिखरा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर, इस खबर से टूटा भरोसा

हिंदी न्यूज़ बिजनेसरिकवरी पर ब्रेक, फिर बिखरा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर, इस खबर से टूटा भरोसा

रिकवरी पर ब्रेक, फिर बिखरा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर, इस खबर से टूटा भरोसा

रिकवरी पर ब्रेक, फिर बिखरा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर, इस खबर से टूटा भरोसा

हिंडनबर्ग विवाद के बाद संकट से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे गौतम अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केयर रेटिंग्स ने चल रही नियामक और कानूनी जांच को ध्यान में रखते हुए अडानी एंटरप्राइजेज के आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शॉर्ट टर्म के लिए अडानी एंटरप्राइजेज समेत दो अन्य कंपनियों को अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) के दायरे में रखा है। 

क्या कहा रेटिंग एजेंसी: केयर रेटिंग्स ने कहा- अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ अलग-अलग आरोपों के संबंध में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जांच आदि की वजह से आउटलुक में बदलाव किया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। पूंजी बाजार नियामक सेबी भी इस मामले की जांच कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी विल्मर को अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी तंत्र ढांचे के तहत शामिल किया है। 

गिरावट वाले शेयर: ट्रेडिंग के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 1903.85 रुपये के भाव पर थे। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 8 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। फरवरी के पहले सप्ताह में शेयर की कीमत 1,017.10 रुपये के स्तर तक गई है। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। बता दें कि पिछले हफ्ते अडानी समूह के प्रमोटरों ने 4 कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये के स्टेक GQG पार्टनर्स को बेचे हैं।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleट्रेडिंग के दौरान 8% चढ़ा यह शेयर, 5 साल के उच्चतम स्तर पर भाव
Next articleअडानी ने फिर गिरवी रख दिए दो कंपनियों के शेयर, लोन चुकाने के लिए जुटाया कर्ज