₹18 का शेयर करने वाला है मालामाल! ब्रोकरेज ने कहा- बढ़ेगा भाव, खरीद लो
शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक साउथ इंडियन बैंक (SIB) का है। इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में 114% से अधिक की तेजी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक वर्ष की अवधि में बैंकिंग स्टॉक में 133% से अधिक की वृद्धि हुई है। अब घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने: ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक के लिए 25 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा- हमारा मानना है कि मुरली रामकृष्णन के नेतृत्व में साउथ इंडियन बैंक सस्टेनेबल, स्केलेबल और प्रॉफिटेबल मॉडल बनाने के लिए सही रास्ते पर है।
क्या है शेयर प्राइस: वर्तमान में बीएसई इंडेक्स पर शेयर का भाव 18.68 रुपये पर था। यह शेयर 0.92% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। बीते साल 20 जून को शेयर ने 7.27 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक का लो है। 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 21.80 रुपये था। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।