69% गिरने के बाद अब इस शेयर के लौटे अच्छे दिन! 20% का लगा अपर सर्किट, 2021 में आया था IPO

हिंदी न्यूज़ बिजनेस69% गिरने के बाद अब इस शेयर के लौटे अच्छे दिन! 20% का लगा अपर सर्किट, 2021 में आया था IPO

69% गिरने के बाद अब इस शेयर के लौटे अच्छे दिन! 20% का लगा अपर सर्किट, 2021 में आया था IPO

69% गिरने के बाद अब इस शेयर के लौटे अच्छे दिन! 20% का लगा अपर सर्किट, 2021 में आया था IPO

Paytm Share Price: वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले दो दिन से लगातार तेजी है। कंपनी के शेयर तीन महीने के हाई पर पहुंच गए। आज मंगलवार को पेटीएम के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 20% चढ़कर 669.60 रुपये के कारोबारी दिन के हाई पर पहुंच गए थे।इससे पहले सोमवार को शेयरों में 7% की तेजी थी। बता दें कि पेटीएम के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखी जा रही है। दरअसल, दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,456.1 करोड़ रुपये था। वहीं, इसका नेट लॉस भी कम हो गया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजें
दिसंबर 2022 में Paytm को ₹392 करोड़ का नेट लॉस हुआ है। यह एक साल पहले इसी अवधि में ₹778 करोड़ के नेट लॉस के मुकाबले काफी कम है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के लोन डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार में तेजी आई। कंपनी ने ₹9,958 करोड़ के 10.5 लाख लोन दिए हैं। इसी तरह, मर्चेंट सब्सक्रिप्शन एक साल पहले के 38 लाख की तुलना में 58 लाख रहा। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा-हमारे अगले प्रमुख लक्ष्य फ्री कैश फ्लो और EBITDA प्रोफिटेबिलिटी हैं। हमें विश्वास है कि हम निकट भविष्य में इसे हासिल करने में सक्षम होंगे।

2021 में आया था IPO
आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। इसका आईपीओ प्राइस 2150 रुपये था। कंपनी के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर इसका ALL टाइम हाई 1961 रुपये है। यानी अपने अब के हाई से लगभग 69% नीचे कारोबार नर रहा है। बता दें कि अब तक पेटीएम के शेयर ने कभी भी अपने इश्यू प्राइस को टच नहीं कर पाया। 
 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleखुलने से पहले ही ₹75 पर आया IPO, 9 फरवरी तक दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल
Next article34% सस्ता होकर ₹182 पर आ गया अडानी का यह मल्टीबैगर शेयर, एक्सपर्ट ने दी दूर रहने की सलाह