₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, एक दिन में 20% चढ़ा भाव, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार भारी दबाव में रहा। हालांकि, इस दौरान बाजार में लिस्टेड कुछ पेनी स्टॉक की बंपर खरीदारी हुई है। इस वजह से एडिबल ऑयल के कारोबार से जुड़ी कंपनी Evexia Lifecare लिमिटेड के स्टॉक में भी तगड़ा उछाल आया है।
क्या है प्राइस: बीएसई इंडेक्स पर बुधवार को Evexia Lifecare Ltd का स्टॉक प्राइस 1.72 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 19.44% की तेजी को दिखाता है। यह स्टॉक बीते साल फरवरी में 4.72 रुपये के स्तर तक गया था, जो 52 वीक का हाई लेवल है। इसके बाद से स्टॉक दबाव में है और 3 फरवरी 2023 को इसका भाव 1.30 रुपये के लो लेवल पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैप 106.53 करोड़ रुपये है।
क्या है वजह: दरअसल, Evexia Lifecare Ltd ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13/02/2023 को निर्धारित है। इस बैठक में 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके अलावा फंड पर चर्चा होने की उम्मीद है।
कितना दे चुका रिटर्न: Evexia Lifecare Ltd का स्टॉक एक सप्ताह में 25.55 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं, एक महीने में निवेशकों को 10.26 फीसदी रिटर्न मिला है। बीते एक साल में स्टॉक में 61.86 की गिरावट आई है। वहीं, दो साल में निवेशकों को 88.19 फीसदी का नुकसान हुआ है।