बैंकों से जुड़ी शिकायतों के मामले में दिल्ली अव्वल, सरकारी और प्राइवेट बैंक से नाराजगी कम हुई

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबैंकों से जुड़ी शिकायतों के मामले में दिल्ली अव्वल, सरकारी और प्राइवेट बैंक से नाराजगी कम हुई

बैंकों से जुड़ी शिकायतों के मामले में दिल्ली अव्वल, सरकारी और प्राइवेट बैंक से नाराजगी कम हुई

बैंकों से जुड़ी शिकायतों के मामले में दिल्ली अव्वल, सरकारी और प्राइवेट बैंक से नाराजगी कम हुई

बैंकों की शिकायतों के मामले में कानपुर देशभर में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली वाले पहले नंबर पर हैं जबकि मुंबई वालों की शिकायतें दूसरे नंबर पर हैं। एटीएम और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी शिकायतों में कमी आई है लेकिन लोन और एडवांस से संबंधित शिकायतों में अप्रत्याशित तेजी आई है।

निजी और सरकारी बैंकों को लेकर नाराजगी घटी है, लेकिन स्माल फाइनेंस बैंक ग्राहकों के लिए सिर दर्द बन गए हैं। मंगलवार को जारी बैंकिंग लोकपाल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। पिछले एक साल में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित 24 हजार शिकायतें कानपुर से की गईं। दिल्ली वालों ने इसी अवधि में 48 हजार और मुंबई से 38 हजार शिकायतें बैंकिंग लोकपाल तक पहुंचीं।

जागरूकता अभियान में कानपुर तीसरे नंबर पर

लोगों को बैंकिंग फ्रॉड से बचाने के लिए देशभर में 175 जागरुकता अभियान चलाए गए, जिनमें से 46 दिल्ली में चले। दूसरे नंबर पर मुंबई रहा, जहां कुल 17 अभियान चले। 12 अभियान के साथ तीसरे नंबर पर कानपुर और गुवाहाटी रहे।

Source link

Previous articleयात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री पर दोपहिया की क्यों घट रही सेल?
Next article680% का आया उछाल, इस मल्टीबैगर ने कर दिया मालामाल, कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर