शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 60388 और निफ्टी 18008 के स्तर पर खुला
Share Market Opening Bell: नए साल के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। हालांकि, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर आ गए। सुबह 9:24 बजे सेंसेक्स 66 अंकों के नुकसान के साथ 60286 के स्तर पर था तो निफ्टी 9 अंक टूटकर 17982 के स्तर पर।
यह भी पढ़ें: घरेलू मार्केट पर हो सकता है अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर
बता दें 6 जनवरी 2023 को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35 अंकों के फायदे के साथ 60388 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 18008 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: नए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हॉस्पिटल, आईटीसी, रिलायंस, अडनी इंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ जैसे स्टॉक्स थे। वहीं कोल इंडिया, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे सटॉक टॉप लूजर की लिस्ट में थे।
गुरुवार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 304 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। विदेशी कोषों की बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ।