4 महीने पहले आया था IPO, अब कंपनी देने जा रही 11 बोनस शेयर, निवेशकों को 528% रिटर्न

हिंदी न्यूज़ बिजनेस4 महीने पहले आया था IPO, अब कंपनी देने जा रही 11 बोनस शेयर, निवेशकों को 528% रिटर्न

4 महीने पहले आया था IPO, अब कंपनी देने जा रही 11 बोनस शेयर, निवेशकों को 528% रिटर्न

4 महीने पहले आया था IPO, अब कंपनी देने जा रही 11 बोनस शेयर, निवेशकों को 528% रिटर्न

Bonus Share & Stock Split: आयरन एंड स्टील कंपनी, रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT)  ने बोनस इश्यू के साथ-साथ अपने शेयरों के सब-डिवीजन (स्टॉक स्प्लिट) की भी घोषणा की है। कंपनी वर्तमान में टीएमटी बार और राउंड बार बनाती है जो मुख्य रूप से निर्माण उद्योग में उपयोग किए जाते हैं। रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) का शेयर प्राइस 440 रुपये का है। 

कंपनी के शेयरों के हाल
आपको बता दें कि सितंबर 2021 में यह शेयर BSE SME लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस 70 रुपये था। तब से अब तक यह शेयर 528.57% चढ़ चुका है। अगर किसी निवेशक ने चार महीने पहले कंपनी के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उनकी होल्डिंग का मूल्य वैल्यू आज ₹6.83 लाख होता।

यह भी पढ़ें- एक खबर और झटके में 4000 रुपये बढ़ गए इस शेयर के दाम, निवेशक मालामाल, आखिर क्या करती है कंपनी?

1:10 स्टॉक स्प्लिट
रेहतन टीएमटी के निदेशक मंडल ने कंपनी के 1 इक्विटी शेयर के 10 इक्विटी शेयरों में स्टाॅक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने स्प्लिट के पीछे यह तर्क दिया है कि इसके शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और शेयर अधिक किफायती बनेंगे। 

11:4 बोनस इश्यू
बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 4 शेयरों के लिए 11 बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है। रिकॉर्ड डेट तय समय में तय की जाएगी। यह रिकॉर्ड डेट के अनुसार प्रत्येक चार शेयरों के लिए ग्यारह इक्विटी शेयर जारी करेगा।

98% टूटकर 10 रुपये पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 दिन से तूफान मचा रहा स्टॉक

एक्सपर्ट की राय
हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफॉर्म से BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) के मुख्य बोर्ड में कंपनी के माइग्रेशन पर विचार किया है और उसे मंजूरी दे दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक, मुख्य एक्सचेंज और कॉरपोरेट एक्शन में माइग्रेशन के बाद मुख्य फोकस फरवरी 2023 में आने वाले परिणामों पर होगा। परिणाम के बाद एक नए लक्ष्य को सही ठहरा सकते हैं, तब तक 400 रुपये अल्पावधि के लिए एक मजबूत समर्थन है। 

Source link

Previous article₹28.61 से बढ़कर ₹915 पर आया यह शेयर, 1 लाख का बना ₹32 लाख, अब दिग्गज निवेशक का बड़ा दांव
Next articleआज इन 5 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स, जानें क्या है टारगेट प्राइस और कहां लगाएं स्टॉप लॉस