बाजार से बाहर निकलना चाहती है यह कंपनी, नहीं मिली मंजूरी तो निवेशकों में शेयर बेचने की होड़

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबाजार से बाहर निकलना चाहती है यह कंपनी, नहीं मिली मंजूरी तो निवेशकों में शेयर बेचने की होड़

बाजार से बाहर निकलना चाहती है यह कंपनी, नहीं मिली मंजूरी तो निवेशकों में शेयर बेचने की होड़

बाजार से बाहर निकलना चाहती है यह कंपनी, नहीं मिली मंजूरी तो निवेशकों में शेयर बेचने की होड़

BF Investment Ltd Share: बीएफ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BFIL) के शेयर आज शुक्रवार को लगभग 10% की गिरावट के साथ 375 रुपये खुले। इससे पहले गुरुवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर 10% के लोअर सर्किट ₹413 पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि कंपनी को उसके बोर्ड ने स्टॉक एक्सचेंजों से कंपनी के इक्विटी शेयरों की डीलिस्टिंग के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। कंपनी ने सेबी के डीलिस्टिंग नियमों का पालन न करने का हवाला देते हुए कंपनी को भारतीय बाजारों से हटाने के प्रवर्तक के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

क्या है मामला?
कल्याणी ग्रुप की कंपनी बीएफ इन्वेस्टमेंट के शेयरों में गिरावट सेबी के डीलिस्टिंग नियमों का पालन न करने का हवाला देते हुए कंपनी को भारतीय बाजारों से हटाने के प्रमोटर्स के प्रस्ताव को खारिज करना है। बता दें कि इससे पिछले हफ्ते 30 दिसंबर को कंपनी की घोषणा से प्रेरित होकर पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक में 44% से अधिक की तेजी देखी गई थी। तब यह कहा गया था कि बोर्ड 4 जनवरी, 2023 को डीलिस्टिंग प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बैठक करेगा।

 ₹28.61 से बढ़कर ₹915 पर आया यह शेयर, 1 लाख का बना ₹32 लाख, अब दिग्गज निवेशक का बड़ा दांव

बीएफ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (बीएफआईएल) पुणे से कल्याणी समूह का एक हिस्सा है। BFIL का गठन व्यवस्था की समग्र योजना के माध्यम से BF Utilities Ltd के निवेश कारोबार को अलग करके किया गया था। कारोबार पुनर्गठन के तहत, निवेश व्यवसाय को बीएफ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड को स्थानांतरित कर दिया गया था।
 

Source link

Previous articleइस शेयर में ₹10000 लगाने वाले ₹985 करोड़ के हो गए मालिक फिर भी एक्सपर्ट दे रहे स्टॉक से दूर रहने की सलाह
Next articleनए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल