मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगा भारत, गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार है देश

हिंदी न्यूज़ बिजनेसमुकेश अंबानी बोले- 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगा भारत, गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार है देश

मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगा भारत, गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार है देश

मुकेश अंबानी बोले- 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी होगा भारत, गरीबी के दौर से बाहर निकलने को तैयार है देश

Reliance Family Day Function 2022: भारत 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है और अगले 25 साल भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं।  यह बातें गुरुवार को रिलायंस फैमिली डे फंक्शन 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कही। फैमिली फंक्शन में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जब दुनिया 21वीं सदी को “भारत की सदी” के रूप में देखने लगी है। अगले 25 साल भारत के 5,000 साल पुराने इतिहास में सबसे ज्यादा परिवर्तनकारी होने जा रहे हैं। भारत व्यापक आर्थिक विकास हासिल करने के लिए तैयार है।

अंबानी कहा, “हम 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं। हमारी स्वतंत्रता की शताब्दी, टिकाऊ और स्थिर है। यह लक्ष्य यथार्थवादी और प्राप्त करने योग्य है क्योंकि भारत को युवा जनसांख्यिकी, परिपक्व लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी की नई शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है।” 

यह भी पढ़ें: ₹200 सस्ता Tata ग्रुप के इस शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 2 साल में ₹3 से ₹290.15 तक पहुंचा था

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि ऐसे समय में जब अनिश्चतता, उतार-चढ़ाव और दुनिया के कई  हिस्सों में तनाव का माहौल है भारत को वैश्विक स्तर पर एक शाइनिंग स्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है। कमियों, बिखराव और व्यापक गरीबी के युग से भारत समावेशी समृद्धि, अवसरों की प्रचुरता और 1.4 अरब भारतीयों के जीवन की आसानी और जीवन की गुणवत्ता में अकल्पनीय सुधार के युग में प्रवेश करेगा।” 

यह भी पढ़ें: अडानी-अंबानी की जीवन भर की कमाई से अधिक इन दो अरबपतियों ने एक साल में गंवाई

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन है, जिसकी पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में दबदबा है। रिलायंस का लगभग 60% राजस्व तेल-शोधन और पेट्रोकेमिकल्स से आता है, हालांकि, समूह खुदरा, दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में विविधता लाकर तेल-शोधन पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है, और नए ऊर्जा व्यवसाय में भी प्रवेश कर रहा है।

 

Source link

Previous article1 जनवरी को LPG सिलेंडर के रेट होंगे अपडेट, जानें सस्ता होगा या महंगा
Next articleटाटा की इस कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 207 रुपये पर ट्रेड कर रहा शेयर