बीकाजी फूड्स के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी अपर सर्किट, एक्सपर्ट से जानें बेचें, खरीदें या होल्ड करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबीकाजी फूड्स के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी अपर सर्किट, एक्सपर्ट से जानें बेचें, खरीदें या होल्ड करें

बीकाजी फूड्स के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी अपर सर्किट, एक्सपर्ट से जानें बेचें, खरीदें या होल्ड करें

बीकाजी फूड्स के शेयरों में लगातार चौथे दिन भी अपर सर्किट, एक्सपर्ट से जानें बेचें, खरीदें या होल्ड करें

Bikaji Share Price Today: बीकाजी के शेयर पिछले चार दिन से अपने निवेशकों की झोली भर रहे हैं। 23 दिसंबर को बीकाजी फूड्स के शेयरों का भाव 350.15 रुपये था और महज छह दिन में  425.55 रुपये पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। यह लगातार चौथा दिन है जब इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। 

पिछले एक महीने में बीकाजी फूड्स के शेयर 434.65 रुपये से लुढ़कते हुए 23 दिसंबर को 350.15 रुपये पर आ गए थे। इसके बाद इसमें लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 21 फीसद से अधिक चढ़ चुका है और एक्सपर्ट इसको लेकर काफी बुलिश  लिस्टिंग के बाद से बीकाजी ने 34 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: ₹200 सस्ता Tata ग्रुप के इस शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, 2 साल में ₹3 से ₹290.15 तक पहुंचा था

बता दें  बीकाजी फूड्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 16 नवंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods IPO) के शेयर बीएसई (BSE) में 7.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 321.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ थे। बता दें, बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। ग्रोथ की बात करें तो इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रो करने वाली कंपनी है। 

बीकाजी के शेयर बेचें, खरीदें या होल्ड करें: स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं, “हम सिर्फ आक्रमक निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह देंगे। ”

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Previous article2500% रिटर्न देने के बाद 73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया यह शेयर, 12 महीने में ही निवेशक कंगाल
Next articleGold Price 29 December: सोना महंगा, चांदी के गिरे भाव, देखें जीएसटी समेत लेटेस्ट रेट