शिल्पा शेट्टी ने जिस कंपनी पर लगाया है दांव, IPO के जरिए कमाई का देगी मौका…पैसा रखिए तैयार
Mamaearth IPO: अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश के मौके तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक दिग्गज कंपनी का आईपीओ आ रहा है। दरअलल, पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनसा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया है। इस इश्यू में 46.82 मिलियन शेयरों के लिए ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए जारी होंगे। इसके अलावा, 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
दिग्गज निवेशक घटाएंगे हिस्सेदारी
ओएफएस में संस्थापक वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ और सोफिना, फायरसाइड वेंचर्स, इवोल्वेंस इंडिया, स्टेलारिस जैसे निवेशक हिस्सेदारी बेचेंगे। वहीं, एंजेल निवेशक कुणाल बहल, ऋषभ मारीवाला, रोहित बंसल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।
यह भी पढ़ें- 73% टूटकर 28 रुपये पर आ गया करोड़पति बनाने वाला यह शेयर, सालभर में दिया था 2500% रिटर्न
कंपनी की वित्तीय स्थिति
ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, होनसा कंज्यूमर ने अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान 3.67 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ 722.73 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की सूचना दी। यह 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए परिचालन राजस्व में 943.46 करोड़ रुपये की तुलना में 14.43 करोड़ रुपये की सकारात्मक निचली रेखा पर है। मामाअर्थ के अलावा द डर्मा को और बीबीलंट जैसे ब्रांड चलाने वाली कंपनी का वैल्यू 1.2 बिलियन डॉलर है। बता दें कि कंपनी इस साल की शुरुआत में फंड जुटाई थी।