बैड लोन की बिक्री करेगी ये कंपनी, खबर सुन रॉकेट बना शेयर, खरीदारी इतनी कि लगा अपर सर्किट

हिंदी न्यूज़ बिजनेसबैड लोन की बिक्री करेगी ये कंपनी, खबर सुन रॉकेट बना शेयर, खरीदारी इतनी कि लगा अपर सर्किट

बैड लोन की बिक्री करेगी ये कंपनी, खबर सुन रॉकेट बना शेयर, खरीदारी इतनी कि लगा अपर सर्किट

बैड लोन की बिक्री करेगी ये कंपनी, खबर सुन रॉकेट बना शेयर, खरीदारी इतनी कि लगा अपर सर्किट

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच फाइनेंस से जुड़ी कंपनी Spandana Spoorthy फाइनेंशियल लिमिटेड के स्टॉक की तगड़ी खरीदारी हो रही है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को Spandana Spoorthy के शेयर पर अपर सर्किट लग गया और यह बीएसई पर 5% की बढ़त के साथ ₹575 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली देखने को मिली और शेयर 565 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। 

क्या है तेजी की वजह: दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने एसेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को तनावग्रस्त ऋण पोर्टफोलियो के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। इसमें ₹323 करोड़ के बट्टे खाते में डाले गए लोन भी शामिल हैं। पिछले महीने कंपनी ने बांड जारी कर ₹300 करोड़ तक जुटाने की बात कही थी। 

हैदराबाद में रजिस्टर्ड है कंपनी: बता दें कि Spandana Spoorthy फाइनेंशियल लिमिटेड एक माइक्रो फाइनेंस फर्म है, जिसका मुख्यालय हैदराबाद में है। यह एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ NBFC-MFI के रूप में रजिस्टर्ड है। साल 1998 में पद्मजा रेड्डी ने Spandana की शुरुआत की थी। साल 2022 में इस स्टॉक ने 27% से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले छह महीनों में यह लगभग 39% बढ़ा है।

सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान Spandana Spoorthy ने ₹55 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। हालांकि, कंपनी की आय एक साल पहले की तिमाही से 21.7% कम होकर ₹310 करोड़ हो गई।

Source link

Previous articleIPO हो तो ऐसा: 5 दिन में ही 1 लाख का बना ₹2.40 लाख, लिस्टिंग बाद से हर दिन लग रहा अपर सर्किट
Next articleशिल्पा शेट्टी ने जिस कंपनी पर लगाया है दांव, IPO के जरिए कमाई का देगी मौका…पैसा रखिए तैयार