Haryana Hulchul : जिला हिसार में बड़ी विकास परियोजनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं को लेकर अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे। मुख्यत हिसार के हवाई अड्डें और इससे संबंधित विभिन्न परियोजनाओं, शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए ऐलिवेटिड रोड, पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तावित निर्माण भवन तथा मौजूदा पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस के विस्तार को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हिसार के इंटीग्रेटेड एविएशन हब हिसार के चरण-2 के लिए रनवे के विस्तार के निर्माण कार्य के साथ-साथ ऐसी परियोजनाओं को भी सिरे चढाने के कार्य आरंभ किए जाएं, जिनका संबंध हवाई अड्डें से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए जरूरी है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए एलिवेटिड रोड एक बेहतर विकल्प साबित होगा। हिसार में ऐलिवेटिड रोड बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। इस संबंध में मेगा प्लान तैयार किया गया है, जिसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई है।
डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होने के साथ ही टेंडर जारी किया जाएगा। डीपीआर के लिए 22 लाख रूपये की राशि जारी की जा चुकी है। इस एलिवेटिड रोड की प्रस्तावित लंबाई करीब 6 किलोमीटर होगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार शहर में जाम की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। सांसद रहते हुए उन्होंने हिसार शहर को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए प्रयास किए थे।