Haryana : मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Ambala, Anil Vij,

हरियाणा हलचल। हरियाणा के गृह एवं स्थास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जब तक वैक्सिन नही आती जब तक मास्क ही वैक्सिन है। इस लिए हर हालात में मास्क पहनना जरूरी है। इस विषय को लेकर समुचे हरियाणा प्रदेश के उपायुक्तों, पुलिस अधिक्षकों और अन्य उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने जिलों और क्षेत्रों में मास्क पहनना सुनिश्चित करवाएं।

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने और इसका फन कुचलने के लिए दो ही रास्ते है, एक रास्ता लाकडाउन लगाने का है और दुसरा मास्क पहनने के लिए सख्ती बरतने का है। हम लाकडाऊन लगाकर लोगों को बेरोजगार नही बनाना चाहते लेकिन मास्क लगाने के लिए सख्ती बरतने का पक्षधर हुं। इसी दिशा में सभी डीसी और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क पहनने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिये वैक्सीन भी बनाई जा रही है। उन्होंने स्वंय तीसरे चरण के ट्रायल के तहत वैक्सीनेशन करवाया है। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी के अंत तक वैक्सीन तैयार हो जायेगी।

Previous articleYamunanagar : प्रदेश में बरोदा उपचुनाव से बदल चुका है राजनीतिक माहौल – सैनी
Next articleHaryana : अब वीटा दूध के बूथों पर मिलेगी सब्जी व फल